हिसार : सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, निगरानी शुरू

हिसार : सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, निगरानी शुरू
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, निगरानी शुरू


हिसार, 18 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस हर हाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रयासरत है। इसके तहत पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की भी निगरानी शुरू कर दी है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शनिवार को दी।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शनिवार को बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप आदि सोशल मीडिया निशाने पर हैं। करीब 100 से अधिक ग्रुपों की पुलिस निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस की सोशल मीडिया सेल को चुनाव के लिए सक्रिय कर दिया गया है। इसके तहत 24 घंटे वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के ग्रुपों पर नजर रखी जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान अगर किसी ने सोशल मीडिया पर चुनाव को प्रभावित और किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट की तो वह बच नहीं पायेगा।

पुलिस की प्रचार के तौर-तरीकों के साथ आपत्तिजनक और भ्रामक मैसेज पर भी नजर रहेगी। चुनाव के वक्त सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म की निगरानी का खाका तैयार हुआ है। इस दौरान फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। जिससे बाकी पोस्ट के अलावा चुनाव में उतरे उम्मीदवार, उनके समर्थक या पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों के पोस्ट, कमेंट्स और फोटो पर नजर रखी जा सके। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि चुनाव के दौरान कोई भी नागरिक, सोशल मीडिया पर गलत अफवाह न फैलाए। सोशल मीडिया पर आई किसी भी प्रकार की गलत पोस्ट को फारवर्ड न करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story