फतेहाबाद: टास्क या इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से बचाव के लिए पुलिस ने जारी की साइबर एडवाइजरी

फतेहाबाद: टास्क या इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से बचाव के लिए पुलिस ने जारी की साइबर एडवाइजरी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: टास्क या इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से बचाव के लिए पुलिस ने जारी की साइबर एडवाइजरी


पार्ट टाइम जॉब में पैसे कमाने के नाम पर यदि कोई इन्वेस्टमेंट करने की बात कहे तो सावधान हो जाएं : एसपी आस्था मोदी

फतेहाबाद, 29 जून (हि.स.)। ऑनलाइन टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर होने वाले साइबर ठगी के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के लिए फतेहाबद पुलिस द्वारा साइबर एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें इस प्रकार की साइबर ठगी से बचने के उपाय के बारे में जानकारी प्रदान की गई है।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शनिवार को साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि साइबर अपराधी किस प्रकार आपको साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं। सबसे पहले आपके वाट्सएप पर देश या विदेश के नंबरों से मैसेज आता है, जोकि आपको पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर होता है। उसमे आपको कुछ बडे बडे यूट्यूब चैनल दिये जाते हैं। जिन्हें आपको सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीन शाट उन्हें भेजना होता है, जिसके बदले में वो आपको एक सब्सक्राइब करने का 50 रुपये देते हैं।

एसपी ने बताया कि शुरुआत में लगभग 3 सब्सक्राइब का टास्क दिया जाता है । जब आप टास्क पूरा करके व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भेज देते हैं तो ये आपको बोलते हैं कि यदि आपको पेमेंट लेना है तो वो आपको एक टेलीग्राम की आईडी देते है और बोलते हैं कि इस आईडी पर मैसेज करो, जैसे ही आप टेलीग्राम पर मैसेज करते हैं, तो वो आपकी बैंक डिटेल मांगते हैं। उसके बाद आपके खाते में 150 रुपये आ जाते है। उसके बाद ये आपको टेलीग्राम पर एक ग्रुप का लिंक भेजते हैं कि आप इस ग्रुप में ऐड हो जाओ, हम आपको इस ग्रुप में हर आधे घंटे में इसी प्रकार का लिंक देंगे आपको इसे सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीनशॉट वापस उसी ग्रुप में भेजना है।

एसपी ने कहा कि आपको किसी विदेशी या भारतीय मोबाइल नम्बर से कोई पार्ट टाइम जॉब के लिए कोई मैसेज आता है तो आपको अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए। यदि आपको थोड़ा भी शक हो तो उसे आपको अनदेखा कर डिलीट कर देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story