कैथल: धुंध के मौसम में पुलिस ने चालकों के लिए जारी की एडवाइजरी

कैथल: धुंध के मौसम में पुलिस ने चालकों के लिए जारी की एडवाइजरी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: धुंध के मौसम में पुलिस ने चालकों के लिए जारी की एडवाइजरी


सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चलाते समय बरते अतिरिक्त सावधानी : एसपी उपासना

कैथल, 17 जनवरी (हि.स.)। कैथल पुलिस ने धुंध में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरु के लिए एडवाइजरी जारी की है। एसपी ने सुरक्षित ड्राइविंग संबंधी एडवाइजरी जारी करते हुए चालकों को सलाह दी कि अपने गंतव्य स्थान के लिए चलने से पूर्व मौसम के पूर्वानुमान की जांच उपरांत ही यात्रा पर निकलें। अधिक कोहरे की स्थिति में यदि अगर संभव हो सके तो मौसम साफ होने तक यात्रा को टालने का प्रयास करें। किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन किसी सूरत में ना चलाएं।

अपने वाहन की स्पीड का खास ध्यान रखकर धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह देते हुए एसपी उपासना ने बुधवार को बताया कि यह सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेडलाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें। इंडिकेटर को भी ऑन रखें ताकि दूसरे वाहन को भी आपके व्हीकल का पता चल सके। यदि कोहरे के कारण विजिबिलिटी न्यून हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉगलाइट को उपयोग अवश्य करें।

वाहन चालकों से वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखने का सुझाव देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विजिब्लिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सडक पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। ड्राइव करते समय जरूरी है कि आपका पूरा ध्यान सड़क पर हो। ट्रक व अन्य वाहन चालक किसी भी होटल या ढाबे के सामने सडक़ पर वाहन खड़ा न करें।

किसी भी वाहन में कोई तकनीकी खराबी आने की स्थिती में अपने वाहन को सडक़ नीचे उतारकर समुचित दूरी पर अपने वाहन को पार्क करें, अन्यथा धुंध व कोहरे की स्थिती में सडक़ पर खड़े वाहन से आवागमन करने वाला कोई अन्य वाहन की टक्कर होने पर खतरनाक सडक़ दुर्घटना घटित हो सकती है। पुलिस एडवाईजरी में धुंध व कोहरे के मौसम में ओवरटेकिंग दौरान जोखिम ना उठाकर अतिरिक्त सावधानी बरतने के अतिरिक्त, लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सडकों पर वाहन रोकने से बचने के लिए भी कहा गया है। प्रत्येक वाहन चालक यातायात नियमों की समुचित रुप से पालना करके सडक़ दुर्घटना के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस को सार्थक सहयोग कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story