जींद : पति व पत्नी की तेजधार हथियार से वार कर हत्या, बेटी घायल
जींद, 6 जून (हि.स.)। गांव बिशनपुरा में बुधवार रात को पति व पत्नी तथा उनकी बेटी की तेजधार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने पति व पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटी की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि यह पता नही चल पाया है कि हत्या की इस वारदात को अंजाम क्यों दिया गया है।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। गांव बिशनपुरा निवासी करण सिंह, उसकी पत्नी सुनीता व उसकी बेटी अंजू अपने घर पर सोए हुए थे। उसी दौरान बिरौली निवासी नवीन उर्फ मोनू उनके घर आया और तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल लाया गया जहां करण सिंह व उसकी पत्नी सुनीता को चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया जबकि अंजू की हालत गंंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया।
घटना को अंजाम देकर नवीन मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए साक्ष्यों को जुटाया। सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।