हिसार: पुलिस ने जिले के आठ अपराधियों पर किया 40 हजार का इनाम घोषित

हिसार: पुलिस ने जिले के आठ अपराधियों पर किया 40 हजार का इनाम घोषित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पुलिस ने जिले के आठ अपराधियों पर किया 40 हजार का इनाम घोषित


शरण देने वालों की सूची भी तैयार कर रही पुलिस : मोहित हांडा

हिसार, 13 नवंबर (हि.स.)। जिले के विभिन्न पुलिस थानों में नामजद व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत पुलिस ने हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण और एनडीपीएस के विभिन्न मामलों में फरार आठ अपराधियों पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सोमवार को बताया कि इनाम की राशि अपराधियों को गिरफ्तार करने और उनकी गिरफ्तारी में सहायता करने वालों को पुलिस विभाग की ओर से प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अपराधियों की संपत्ति की भी सूची पुलिस तैयार कर रही है। इन अपराधियों की फरारी के दौरान इन्हें अपने ठिकानों पर शरण देने वालों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि अपराधियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के अनुसार जिले के आठ अपराधियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इनमें खारिया निवासी आशीष उर्फ लालू, भैणी बादशाहपुर निवासी पवन उर्फ नागड़ व देवेंद्र उर्फ सागर, ठसका निवासी वीरेंद्र उर्फ भोपा, दौलतपुर निवासी अमरदास उर्फ अमरु, सीसवाल निवासी मुकेश उर्फ गिरी, भिवानी जिले के गांव ढाणी भाकरा निवासी प्रदीप कुमार, राजस्थान के जोधपुर जिले के मुलराज निवासी सुनील कुमार शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story