हिसार : श्याम जागरण से लौट रहे छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : श्याम जागरण से लौट रहे छात्र की चाकू से गोदकर हत्या


श्याम मंदिर के समीप बाइक रोक आधा दर्जन से युवकों ने चाकू से गोदा

तीन माह पहले हुए झगड़े के बाद से चल रही थी आपसी रंजिश

हिसार, 1 जून (हि.स.)। हांसी में पीसीएसडी स्कूल प्रांगण में चल रहे श्याम महोत्सव के दौरान श्याम मंदिर रोड़ पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को घेरकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हमलावरों द्वारा चाकूओं से हमला करने के बाद युवक ने मंदिर के अंदर भाग कर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा कर मंदिर के अंदर भी उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसके बाद घायल युवक को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गए। खून से लथपथ युवकों को जागरण में श्याम भक्तो ने उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो। मृतक की पहचान हांसी की दयाल सिंह कालोनी निवासी 20 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के चाचा सुरेश की शिकायत के आधार पर चार कुतुब गेट निवासी दीपांशु खटीक, राहुल बुंदेला व मोहित खटीक सहित 3-4 अन्य के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप हमलावरों की तलाश आरंभ कर दी। पुलिस को दिए बयान में सुरेश ने बताया कि उसका भतीजा सुरेन्द्र अपने दोस्त सैनीपुरा निवासी अशोक उर्फ आशु के साथ बाइक पर सवार होकर श्याम बाबा मंदिर में जागरण सुनने के लिए गए थे। जब सुरेन्द्र एवं अशोक जागरण सुनकर घर वापस जाने के लिए श्याम मन्दिर के सामने खडी अपनी बाईक पर बैठा तो उसी समय पीछे से आए 6-7 लड़कों ने सुरेन्द्र पर छुरी व चाकुओं से हमला कर दिया और मौके से भाग गए। इसके बाद उसका दोस्त अशोक व अन्य राहगीर सुरेन्द्र को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। उपचार के दौरान चिकित्सकों को संदीप के शरीर पर छह स्थानों पर गहरे जख्म मिले हैं। मृतक के चाचा सुरेश ने बताया कि सुरेंद्र दो भाइयों में बड़ा था और वह राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके पिता दयाल सिंह कॉलोनी में किरयाना की दुकान चलाते हैं।शहर थाना प्रभारी सदानंद के अनुसार सुरेंद्र जागरण से निकलने के बाद अपनी बाइक लेने मंदिर के मुख्य द्वार की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से 5-6 युवकों ने उस पर हमला कर दिया। सुरेंद्र जान बचाने के लिए मंदिर के अंदर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर उस पर चाकू से कई वार किए जिसके बाद वह वहीं गिर गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस मंदिर व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक सुरेन्द्र के साथ तीन महीने पहले हुए एक झगड़े के कारण भी यह हमला हो सकता है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story