हिसार : स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दो युवकों पर की फायरिंग

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दो युवकों पर की फायरिंग


दोनों युवक बाल बाल बचे, पांच पर मामला दर्जहिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव खांडाखेड़ी के पास भिवानी से स्विफ्ट गाड़ी में आ रहे दो युवकों पर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने गोली चला दी। गाड़ी में सवार दोनों युवक बाल बाल बच गए। बदमाश गोली चलाते ही मौके से जींद की तरफ भाग गए। सूचना मिलते ही हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पांच बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।बीबीपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह पोल्ट्री फार्म का कार्य करता है। उसका एक पोल्ट्री फार्म गांव बीबीपुर और दूसरा सफीदों में है। गुरुवार को वह अपने दोस्त अमित के साथ भिवानी जेल में बंद अपने मित्र अंकित के साथ मुलाकात करने के लिए गए थे। जब वो वापिस अपने गांव आ रहे तो गांव खांडाखेड़ी के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी जो कि उनका पीछा कर रही थी उसने हमारी गाड़ी को टक्कर मारी जिसके कारण गाड़ी गड्ढों की तरफ चली गई। उन्होंने गाड़ी में गोली चलाई जो शीशे पर लगी। मौका मिलते ही हम दोनों ने गाड़ी से निकलकर खेतों की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। सभी बदमाश गाड़ी में सवार होकर जींद की तरफ भाग गए। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और चारों तरफ नाकेबंदी करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने संदीप के बयान पर बीबीपुर निवासी साहिल उर्फ नन्हा, सौरभ, काला, मर्द बिरोली, घिमाना निवासी दिनेश पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story