कैथल: संगतपुरा व चीका के टटियाना बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
कैथल,18 फरवरी (हि.स.)। जिला कैथल के साथ लगते पंजाब बॉर्डर पर रविवार को भी हालात पूरी तरह से शांत रहे। बावजूद इसके संगतपुरा गांव व चीका के टटियाना गांव में रविवार को पंजाब बॉर्डर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन पंजाब बॉर्डर पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।
गुहला चीका क्षेत्र में भी किसानों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए कंटीली तार लगा दी हैं। लोगों को बॉर्डर पर जाने या खेतों में जाने के लिए केवल पैदल के लिए रास्ता ही रखा गया है। रविवार को बॉर्डर पर पंजाब की ओर से कोई किसान जत्थेबंदी नहीं पहुंची। करनाल रेंज के आईजी सत्येंद्र गुप्ता व एसपी उपासना बॉर्डर का दौरा कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। एसपी व डीसी लगातार पंजाब बॉर्डर का दौरा कर रहे हैं।
नयागांव से चल रही है पटियाला के लिए बस
टटियाना बॉर्डर बंद होने से लोगों को पटियाला जाने में सुविधा हो रही है। कैथल से बसें पंजाब बॉर्डर तक ही जा रही है। पटियाला जाने के लिए लोगों को बॉर्डर पार कर अन्य किसी साधन से नयागांव तक जाना पड़ रहा है। हरियाणा की बसें केवल कैथल से चीका तक ही जा रही हैं। पंजाब से आने वाले लोगों को भी कैथल आने के लिए प्राइवेट साधनों का इस्तेमाल कर चीका आना पड़ता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।