हिसार : विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने की इंटर स्टेट मीटिंग
हिसार, 20 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिसार सदर थाना व राजस्थान के भिरानी थाना के पुलिस अधिकारियों ने भिरानी थाना में बैठक की। इसमें अपराधियों पर निगरानी रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वाहनों की सघन चेकिंग करने और वांछित अपराधियों का ब्यौरा साझा करने पर सहमति बनी है।
इस बैठक में डीएसपी मुख्यालय हरिंदर सिंह, हिसार सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र व भिरानी थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम शामिल हुए। शुक्रवार को हुई बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने बारे चर्चा की गई वहीं एक्टिव क्रिमिनल को चिन्हित करने तथा एक दूसरे के क्षेत्र के अपराधियों की सूची को सांझा किया गया। जो क्रिमिनल एक्टिव है उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने का बात की गई। साथ ही एक दूसरे को चुनाव में सहयोग करने को लेकर कोई बिंदुओं पर चर्चा हुई। चुनाव में खलल डालने वाले वांछित अभियुक्त पर कार्रवाई करने के अलावा बॉर्डर क्षेत्र में अपनी नजर बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के पोस्ट, यातायात के दौरान चेकिंग के लिए विभिन्न मार्गों पर बैरियर लगाने संबंधित वार्तालाप हुई।
बैठक में अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर पैनी नजर रखने, संदिग्ध लोगों पर नजर और सघन वाहन चेकिंग चलाने पर चर्चा हुई। इस दौरान अवैध हथियारों की बरामदगी, चेकपोस्टों से निकलने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन सवारों पर नजर रखने, चुनाव के दौरान नकदी व प्रलोभन देने वाली वस्तुओं का आदान-प्रदान होने की स्थिति में संयुक्त कार्रवाई करने पर विमर्श हुआ। साथ ही अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने के संबंध में भी चर्चा की गई ताकि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।