यमुनानगर: जिला पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर सढौरा क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च
यमुनानगर, 28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने रविवार को थाना सढौरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। जिला पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह बताया कि रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला यमुनानगर के थाना सढौरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें थाना प्रबंधक सढौरा अनिल कुमार व उनकी पुलिस टीम व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर एस.एस गुर्जर द्वारा अपनी टीमों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। उनकी टीम ने फ्लैग मार्च के दौरान आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि 25 मई 2024 को प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। जिसके सम्बन्ध में चुनाव की घोषणा के उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिला यमुनानगर में लोकसभा चुनाव- 2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को थाना प्रबंधक सढौरा अनिल कुमार व उनकी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। यह फ्लैग मार्च सढौरा मुख्य बाजार, गांव सरावां, पहाड़ीपुर नाका, रसूलपुर, कोटला व अन्य गावों की गलियों व मार्गों से होकर गुजरा। पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने जनता से अपील की कि चुनाव के समय किसी असामाजिक तत्व के बहकावे में न आकर, किसी प्रकार के लालच देने वालों की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस कन्ट्रोल रूम में दें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।