पलवल में मुठभेड़ के बाद सात हजार का इनामी बदमाश काबू

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 04 जनवरी (हि.स.)। पलवल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सात हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। हथीन थाना पुलिस ने सीआईए इंचार्ज की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घायल बदमाश को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआईए हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम हथीन रेस्ट हाउस चौक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खिल्लुका गांव निवासी मुश्ताक हथीन बाईपास रोड से केएमपी की ओर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर सात हजार रुपये का इनाम घोषित था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हथीन बाईपास रोड पर पहुंच गई। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी कौंडल गांव के पास खेतों के कच्चे रास्ते में बाइक ले गया, जहां ऊबड़-खाबड़ रास्ते के कारण बाइक गिर गई। पुलिस ने उसे समर्पण करने को कहा, लेकिन आरोपी ने धमकी देते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली सरकारी गाड़ी के बोनट पर लगी, जबकि दूसरी गोली से एसआई यासीर बाल-बाल बच गए।आत्मरक्षा में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दीपक गुलिया और एसआई यासीर ने सरकारी पिस्टल से एक-एक फायर किया। इसमें एक गोली आरोपी मुश्ताक उर्फ हुक्डी के पैर में लगी। पुलिस ने मौके पर ही उसे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार और बाइक बरामद की है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस को कई बार चकमा दे चुका था।पुलिस का कहना है कि आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उससे उसके गिरोह के अन्य सदस्यों और वारदातों को लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी केएमपी पुल के पास किसी बड़ी वारदात की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वारदात टल गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story