पानीपत में मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी गिरफ्तार,साथी फरार
पानीपत, 05 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में इनेलो जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई डॉ.जयदीप राठी की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस पूछताछ में उसने जमीन पर कब्जे के विवाद में जयदीप राठी की हत्या कर शव को जलाकर उसकी राख नहर में बहाने की बात कही है। पुलिस अब उसके दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है। साथ ही, यह भी पता कर रही है कि मर्डर कहां किया और किस नहर में उसने राख बहाई।
पुलिस के अनुसार रविवार को गिरफ्तार किए गए जसवंत से यह सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस जब हिस्ट्रीशीटर गुरदर्शन को पकड़ने पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड फायरिंग की गई। इसमें एक गोली गुरदर्शन के पैर में लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई है। उसका एक साथी जलजीत उर्फ भोला मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस पूछताछ में गुरदर्शन ने बताया कि उसने जसवंत के साथ मिलकर 27 दिसंबर को ही डेराबस्सी में जयदीप को गोली मार दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास भी किया गया। पुलिस द्वारा अब तक इस पूरे मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

