जींद: जुलाना के मेन बाजार में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से मचा हडकंप

जींद: जुलाना के मेन बाजार में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से मचा हडकंप
WhatsApp Channel Join Now
जींद: जुलाना के मेन बाजार में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से मचा हडकंप


जींद, 25 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को जुलाना में गाड़ी पर लाउड स्पीकर लगा सरकार द्वारा सस्ता चावल देने संबंधी प्रचार करने का मामला सामने आया। इस तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को काबू किया और जांच के बाद पुलिस ने गाड़ी को छोड़ दिया। आदर्श आचार संहिता को लेकर संशय बना रहा।

रोहतक के एक मील की गाड़ी जुलाना कस्बे में 29 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चावल बेच रही थी। पिकअप गाड़ी के ऊपर लाउड स्पीकर लगाया गया था। जिसमें प्रचार किया जा रहा था कि भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है सस्ते दामों पर चावल। 10 किलोग्राम का बैग केवल 290 रुपये में दिया जा रहा था। सस्ते भाव के चावल के प्रचार को सुन कर दुकानदारों में चावल लेने की होड़ लग गई। एक-एक दुकानदार 10-10 बैग उठाए नजर आया।

दुकानदारों ने बताया कि कुछ देर बाद चावल को ब्लैक में भी बेचा जाने लगा। दुकानदारों ने बताया कि बैग 290 की जगह 350 में दिया जाने लगा। गाड़ी के दोनों ओर उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का लोगो लगा कर बैनर भी लगाया गया था। गाड़ी पर जो भोंपू लगाया गया था उसकी स्वीकृति भी नही थी। बार-बार अनाउंसमेंट भी कि जा रही थी कि भारत सरकार द्वारा सस्ते दामों में दिया जा रहा है सस्ते दामों में चावल। कोई भी आमजन इसे खरीद सकता है।

अनाउंसमेंट को सुन कर लोगों का भारी हुजूम चावल खरीदने के लिए गाड़ी के पास उमड़ रहा था। चावल को आमजन की जगह दुकानदार खरीदते नजर आए। ऐसे में चावल की गुणवता और आदर्श आचार संहिता पर लगातार संश्य बना रहा। जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि नेफेड के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भारत सरकार का उपक्रम है। जिसके तहत चावल को 29 रुपये प्रतिकिलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है।

गाड़ी के कागजात की चैकिंग के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया है। चालक ने सभी दस्तावेज दिखाए जोकि दुरूस्त मिले। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जांच के बाद चावल की गाड़ी का चालान क्यों नही किया गया, यह तो पुलिस ही बता सकती है लेकिन लाउड स्पीकर लगाया गया था और उसकी स्वीकृति नही थी तो यह जांच की विषय है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story