फरीदाबाद : पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान, जांचे पहचान पत्र से संबंधी दस्तावेज

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान, जांचे पहचान पत्र से संबंधी दस्तावेज


फरीदाबाद, 16 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। जिससे चुनाव के दौरान अवैध नशा, शराब या अन्य किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां पर रहने वाले लोगों को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक कर रही है। इसी के तहत थाना प्रभारी सेक्टर-8 व सेंट्रल, पुलिस चौकी सेक्टर 3, 7, 8 व 11 तथा क्राइम ब्रांच 65 व 85 ने थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस के जवानों ने लोगों के पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेजों को चेक किया गया। अवैध शराब, नशा या अवैध हथियार के बारे में चेकिंग करके आमजन को चुनाव के दौरान अवैध नशा तस्करी करने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया। आमजन को जागरूक किया गया कि चुनाव के दौरान कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें और शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करें।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story