जींद : असंतुलित होकर तालाब में गिरी कार, पत्रकार की मौत
जींद, 12 मई (हि.स.)। गांव रधाना के निकट शनिवार की रात एक कार असंतुलित होकर तालाब में गिर गई, जिसमें जींद के एक पत्रकार की मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक पत्रकार के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव रधाना निवासी अजय पवार (31) एक टीवी चैनल में पत्रकार थे। शनिवार रात को काम निपटा कर अजय अपनी आई टेन कार से गांव रधाना वापस आ रहे थे। जैसे ही अजय गांव के निकट पहुंचा तभी कार अनियंत्रित होकर गांव के पास बने तालाब में जा गिरी। आसपास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे अजय को तालाब से निकाल कर नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। रविवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पत्रकार के परिवार में माता, पिता, पत्नी व एक पांच वर्षीय पुत्र छोड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर जींद जिले के तमाम पत्रकार और अजय के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।