जींद : आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत

जींद : आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत
WhatsApp Channel Join Now
जींद : आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत


जींद, 24 अप्रैल (हि.स.)। जुलाना स्थित खेतों में गए किसान की आसमानी बिजली गिरने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

जुलाना स्थित वार्ड नंबर सात निवासी 61 वर्षीय शिव कुमार मंगलवार को कार्यवश खेत में गया हुआ था। इसी दौरान मौसम खराब हुआ तो खेत में काम करते हुए शिव कुमार पर आसमानी बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब देर शाम तक शिव कुमार घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में खेत में पहुंच गए। खेत में शिव कुमार झुलसी हालत में मृत पड़ा था।

घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक के बेटे रविंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका पिता खेत में सिंचाई के लिए गया था। मौसम खराब होने के दौरान आसमानी बिजली गिरने से उसके पिता की मौत हो गई। जुलाना थाना के जांच अधिकारी रामरूप ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story