जींद: सड़क पर पशु से टकराई बाइक, एक व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद: सड़क पर पशु से टकराई बाइक, एक व्यक्ति की मौत


जींद, 27 अगस्त (हि.स.)। गांव शामलो कलां के निकट सोमवार रात लावारिस पशु से टकरा कर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मंगलवार केा मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

गांव खरकरामजी निवासी बादल (65) कार्यवश गांव झमौला गया हुआ था। साेमवार रात को वह बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। गांव शामलो कलां के निकट अंधेरा होने के कारण उसका बाइक लावारिस पशु से टकरा गया। जिसमें बादल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा उसे नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया है। सोमवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना के जांच अधिकारी विजय ने बताया कि बाइक सवार की मौत लावरिस पशु आगे आने के कारण हुई। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story