जींद : अज्ञात वाहन की टक्कर से पिज्जा डिलीवरी ब्वाय की मौत
जींद, 21 अगस्त (हि.स.)। हांसी रोड रेलवे ब्रिज पर मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से पिज्जा डिलीवरी ब्वाय की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आश्रम बस्ती निवासी प्रिंस पिज्जा डिलीवरी ब्वाय का कार्य करता था। बीती रात हांसी रोड रेलवेब्रिज पर अज्ञात तेज रफतार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें पिं्रस गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौक से फरार हो गया। परिजनों को घटना का उस समय पता चला जब देर रात तक पिं्रस अपने घर नही पहुंचा। जब उन्होंने फोन किया तो पुलिसकर्मियो ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। गंभीर हालात में पिं्रस को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई परमिंद्र की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।