जींद: खेत में सांप के काटने से लड़की की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद: खेत में सांप के काटने से लड़की की मौत


जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी में शुक्रवार को सांप के काटने से एक लड़की की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनिया (17) के रूप में हुई है। परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दिए ब्यान में मृतक सोनिया के चाचा सत्यवान ने बताया कि वह अपनी चाची के साथ सायं को खेतों में धान की फसल में कबाड़ उखाडऩे के लिए गई थी। इसी दौरान उसकी अचानक गिरकर तबीयत खराब हो गई। सोनिया की बिगड़ती तबीयत को देखकर परिजन उसे रात्रि में सफीदों के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि सोनिया को सांप ने काटा है। इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों का सौंप दिया। बताया जाता है कि सोनिया काफी साल पहले माता-पिता की मृत्यु के बाद अपने चाचा सत्यवान के पास रह रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story