जींद में करंट लगने से किसान की मौत
जींद, 18 जनवरी (हि.स.)। उचाना खंड के गांव पालवां में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने वीरवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
गांव पालवां निवासी सतीश (35) बुधवार की रात को खेत में गेहूं में पानी देने के लिए गया था। रात को बिजली आने के बाद जैसे ही सतीश ने सबमर्सिबल के स्टार्टर का बटन दबाया, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। रात को किसी ने संभाल नहीं की। जब सुबह सतीश घर नही आया तो परिजन की उसकी तलाश में खेत में पहुंचे। यहां सतीश मृत पड़ा हुआ था। परिजन उसे जींद के नागरिक अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।