जींद : कार व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार दंपत्ति की मौत, दो घायल

जींद : कार व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार दंपत्ति की मौत, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
जींद : कार व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार दंपत्ति की मौत, दो घायल


जींद, 29 मई (हि.स.)। सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर बुधवार को गांव बहादुरगढ़ के पास कार व बाइक की भीषण टक्कर में दंपत्ति की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटकर खेतों में जाकर गिरी और उसके एयर बैग खुल गए। वहीं बाइक का अगला हिस्सा टुकड़े-टुकड़े हो गया।

गांव बुढ़ाखेड़ा के कुछ लोग कार में सवार होकर सफीदों की तरफ आ रहे थे और गांव मानपुरा (करनाल) का गांव बहादुरगढ़ निवासी जयकुमार अपनी पत्नी सरोज के साथ बाइक से जींद की तरफ जा रहे थे। तभी गांव बहादुरगढ़ के पास कार तथा बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटी मार कर खेतों में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए तथा बाइक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। भिड़ंत की आवाज सुन कर आसपास व राहगीर एकत्र हो गए। लोगों ने बाइक सवार दंपत्ति को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया तथा कार सवारों को सफीदों के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने बाइक सवार दंपत्ति जयकुमार (60) व सरोज (58) निवासी गांव मानपुरा (करनाल) को मृत घोषित कर दिया गया।

दुर्घटना में कार सवार घायल गांव बुढ़ाखेड़ा के बताए जाते हैं। दोनों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले की सूचना पाकर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया। सदर थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पुलिस ने दंपत्ति का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story