फतेहाबाद: पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को शिकायत

फतेहाबाद: पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को शिकायत


निर्माणाधीन सडक़ पर सांकेतिक बोर्ड न होने से दुर्घटनाग्रस्त कार का मामला

फतेहाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जिले के शहर भूना के उकलाना रोड पर निर्माणाधीन सडक़ पर नियमानुसार कोई सांकेतिक बोर्ड न लगाने के कारण गत दिवस बुरी तरह दुर्घनाग्रस्त हुई कार के मालिक ने गुरुवार को संबंधित ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भूना थाना में शिकायत दी है।

शिकायकर्ता कार मालिक अर्जुन कुमार ने पुलिस को बताया कि निर्माणाधीन सडक़ पर पूरी एक साइड में मिट्टी का बड़ा ढेर लगा हुआ था। वाहन चालकों को इस बाबत सचेत करने के लिए ठेकेदार व सम्बंधित अधिकारियों ने कोई सांकेतिक बोर्ड, अवरोधक व रिफ्लेक्टर आदि नहीं लगा रखे थे। रात के अंधेरे में रेत के ढेर के न दिखने से कार सीधी मिट्टी के ढेर पर जा चढ़ी। कार की स्पीड बेहद कम थी इसलिए वह और कार में सवार उनके दो बच्चे बाल- बाल बच गए, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

अर्जुन कुमार का आरोप है कि अगर कार की गति नॉर्मल भी होती तो भी उनको व उनके बच्चों की जान तक को खतरा हो सकता था, इसलिये सडक़ बना रहे ठेकेदार, सम्बंधित जेई, एसडीई व एक्सईएन पर जानलेवा लापरवाही, ड्यूटी में कोताही व सम्पति नुकसान करने के आरोपी करार देते हुए इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता अर्जुन कुमार ने बताया दुर्घटना के दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी है। इस संबंध में पुलिस जांच अधिकारी सतीश लोहचब ने बताया कि अर्जुन कुमार की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर अधिकारियों व ठेकेदार से पूछताछ के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story