फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ने 5 पुलिसकर्मियों को चुना 'हीरो ऑफ द वीक'

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ने 5 पुलिसकर्मियों को चुना 'हीरो ऑफ द वीक'


प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

फरीदाबाद, 2 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसल-अफजाई करने के लिए ‘हीरो ऑफ द वीक’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुलिस आयुक्त ने गुरुकवार को 5 सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यो की चाय पर चर्चा की गई।

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाया जहां पर पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने इन पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पी तथा पुलिसकर्मियों के फील्ड के अनुभव के बारे में फीडबैक लिया तथा अपने कार्यों को ओर बेहतर बनाए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी ही पुलिस की असली पहचान है और उसी से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है. ईमानदारी से अच्छा कार्य करके पुलिस की छवि को सुधारना और अच्छा बनाना।

पुलिस का काम अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा और पिडित को न्याय दिलाना। अपने एरिया में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे। उन्होने आज, चयनित हीरों ऑफ द वीक अपने संबोधन मे कहा की आगे भी अच्छा काम इमानदारी और नेक नियती से करते रहे। ताकि उनको दोबारा भी हीरो ऑफ द वीक चुना जा सके। सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, साइबर सेल में तैनात मुख्य सिपाही दिनेश कुमार, क्राइम ब्रांच ऊंचागांव में तैनात सिपाही अनिल कुमार तथा पुलिस चौकी अंखिर में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार तथा सिपाही हरीश शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story