फरीदाबाद: आचार संहिता की सख्ती से पालना करवाए अधिकारी: राकेश आर्य
पुलिस आयुक्त ने ली अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग
फरीदाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। चुनावों को लेकर जिला फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सेक्टर-12 स्थित सभागार में सभी डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारी के साथ मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने, साइबर अपराधों पर लगाम,अपराध पर अंकुश, नशाखोरी पर लगाम और महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार, डीसीपी ट्रैफिक उषा देवी सहित सभी एसीपी थाना व चौकी प्रभारी तथा कार्यालयों के पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त ने मीटिंग के दौरान बताया कि 16 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। जिसमें चुनाव आयोग के आदेशानुसार नियमों का पालन करवाना अति आवश्यक है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान शहर और गांव के सभी बुथ का दौरा किया जाएगा तथा साधारण पोलिंग बूथ के अलावा वल्नरेबल तथा क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। चुनाव के दौरान अपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधी उद्घोषित अपराधी बेल जंपर इत्यादि की गिरफ्तारी की जाएगी। सामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखी जाएगी चुनाव के दौरान माहौल बिगाडऩे नहीं दिया जाएगा। नशा तस्करों तथा सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम करें। एआरओ के साथ फरीदाबाद पुलिस के एसीपी स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है जो चुनाव के दौरान उपयोग चुनाव आयोग द्वारा करवाए जाने वाले लोकसभा चुनाव में विभिन्न प्रकार की तैयारी करेंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। झूठी शिकायत देकर पुलिस तथा अदालत का समय बर्बाद करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।