फरीदाबाद: पुलिसकर्मी पूरी मेहनत व लगन के साथ करें अपने कर्तव्यों का निर्वाहन: राकेश कुमार आर्य
आठ पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक, प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया प्रोत्साहित
फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के लिए हीरो ऑफ द वीक अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को 8 सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यो की चाय पर चर्चा की गई।
पुलिस आयुक्त ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाया जहां पर पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने इन पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पी तथा पुलिसकर्मियों के फील्ड के अनुभव के बारे में फीडबैक लिया तथा अपने कार्यों को ओर बेहतर बनाने के लिए उन्हें अहम दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी इसी प्रकार ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते रहें, अपराधियों पर शिकंजा कसे और पीडि़त को न्याय दिलाने का काम करें।
सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में हीरो ऑफ द वीक के तहत सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों में क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 में तैनात पीएसआई जितेंद्र, क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर में तैनात सिपाही सचिन, क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर में तैनात सिपाही शिव कुमार, अपराध शाखा सेक्टर 85 में तैनात मुख्य सिपाही मनोज कुमार, साइबर थाना बल्लबगढ़ में तैनात सिपाही आजाद, पुलिस चौकी नंबर 2 प्रभारी पीएसआई चेतन, यातायात पुलिस में तैनात ईएचसी मंगल 1212/एफबीडी तथा होमगार्ड भगवान सिंह 237/एफबीडी शामिल है। पुलिस आयुक्त ने सभी को अच्छे कार्य करते रहने के जिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।