एमडीयू में बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो के तांडव के बाद पुलिस कमांडो तैनात

WhatsApp Channel Join Now

आईकार्ड से ही एमडीयू में प्रवेश करने की अनुमति

एमडीयू सुरक्षा को लेकर छात्रों में था रोष

रोहतक, 18 दिसंबर (हि.स.)। बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी के तांडव के बाद प्रदेश में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा एमडीयू में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल किए जाने व छात्रों द्वारा छात्र नेता डॉ प्रदीप देशवाल की अगुवाई में एमडीयू में प्रदर्शन करके प्रशासन को सुरक्षा दुरुस्त करने हेतु 72 घंटे तक का अल्टीमेटम देने के बाद एमडीयू प्रशासन हरकत में आया है। विश्वविद्यालय के सभी मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पुलिस के कमांडों आधुनिक हथियारों सहित तैनात नजर आए। प्रत्येक छात्र को आईकार्ड से ही अंदर प्रवेश दिया गया। इसके अलावा सभी गाडि़यों की तलाशी भी ली गई।

रोहतक पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में इस्तेमाल ब्लैक स्कॉर्पियो बरामद कर ली है तथा दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी और एमडीयू में प्रत्येक छात्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

डॉ.प्रदीप देशवाल ने बताया कि पुलिस व एमडीयू प्रशासन की अब तक की कार्यवाही संतोषजनक है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम नजर आए हैं लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम लगातार बनाए रखने होंगे ताकि भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था पर कोई सवाल खड़ा न हो। प्रदीप देशवाल ने बताया कि बुलेटप्रूफ गाड़ी के संबंध में अब तक संशय बरकार है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की बुलेटप्रूफ गाड़ी किसी नेता या प्रभावशाली व्यक्ति की है जिस कारण इस दिशा में कोई बयान अब तक न पुलिस की तरफ से आया है और न ही एमडीयू प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया दी गई है।जबकि पूरे मामले का केंद्रबिंदु बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो है।

सरकार को इस बारे में भी जांच करनी चाहिए कि प्रदेश में कितनी बुलेटप्रूफ गाडि़यां बिना अनुमति के गैरकानूनी तरीके से संचालित हो रही हैं। खुलेआम तांडव करने के लिए बुलेटप्रूफ वाहन प्रयोग किया जाना चिंताजनक है। अगर किसी दिन कोई आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति बुलेटप्रूफ वाहन लेकर मुख्यमंत्री,राज्यपाल या किसी वीवीआईपी के सुरक्षा घेरे में घुस गया तो बहुत बड़ी अनहोनी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story