हाइवे पर 55 कटड़े लदे कंटेनर जब्त, दो गिरफ्तार
फतेहाबाद, 8 मई (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर गांव खाराखेड़ी के पास बुधवार सुबह फतेहाबाद पुलिस ने नाकाबंदी कर गौवंश व अन्य पशुओं (कटड़ों) से भरा एक ट्रक कंटेनर जब्त किया। पुलिस ने ट्रक कंटेनर से 55 गौवंश व अन्य पशुओं को मुक्त करा कर ट्रक चालक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बड़ोपल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी को बुधवार सुबह डायल 112 से सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर में गौवंश व अन्य पशुओं को भरकर फतेहाबाद से हिसार जा रहा है। इस पर पुलिस ने नेशनल हाइवे 9 पर गांव खाराखेड़ी पुल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली। ट्रक में 55 कटड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरे थे और उनके चारे व पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ने ट्रक सवार बिलाल और नसीम निवासी जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।