कैथल: अमृतपाल प्रकरण को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर
-पुलिस ने की पंजाब से सटे इलाकों में नाकेबंदी
कैथल, 19 मार्च (हि.स.)। पंजाब में वारिस पंजाब दे मुखिया अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने बाद शनिवार से कैथल पुलिस अलर्ट मोड पर चल रही है। कैथल पुलिस ने जिला के पंजाब से लगने वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के गुप्त चर हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
बॉर्डर वाले इलाकों में पुलिस ने रात से ही नाकेबंदी कर रखी है। पंजाब की ओर से जिला में प्रवेश होने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। चीका थाना के एसएचओ शिव कुमार ने बताया कि पंजाब बॉर्डर पर टटियाना, खनौरी पातड़ां के साथ-साथ गुहला चीका में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है। बिना तलाशी लिए किसी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। संदिग्ध लोगों को काबू करने के लिए पुलिस मुस्तैद है। अमृतपाल मामले को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले में गुहला चीका।के पंजाब बॉर्डर के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। यहां पंजाब जाने वाले और वहां से आने वाले वाहन चालकों की जांच आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।