कैथल:पति-पत्नी के बीच झगड़े में पुलिस पर हमला, वर्दी फाड़ी
पुलिस पर उतारा पति पत्नी में हुए झगड़े का गुस्सा
झगड़े की सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम पर हमला
कैथल, 19 मार्च (हि.स.)। पति पत्नी के बीच हुए झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। झगड़े से गुस्साए परिजनों ने पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी और मारपीट की। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
थाना ढांड में दी गई शिकायत में ईएसआई शीशपाल सिंह ने बताया कि वह डायल-112 की ईआरवी नंबर HR99-0390 पर तैनात है। शनिवार शाम करीब 8 बजे एसपीओ कृष्ण कुमार व ड्राइवर ईएचसी रमेश कुमार के साथ अपनी ड्यूटी पर था। उसे पंचकूला से जानकारी मिली कि गांव बेगपुर में पति व पत्नी में झगड़ा हो गया है। इसमें सुनीता व जसबीर आपस में लड़ रहे हैं। इसके बाद वह सभी कर्मियों के साथ गांव बेगुपर में पहुंचा। पुलिस टीम ने बेगपुर गांव के मुख्य चौक पर गाडी रोककर जसबीर सिंह का मकान पता किया। राहगीरों ने बताया कि चौक से कुछ दूरी पर उनका मकान है। इसके बाद सरकारी गाड़ी व ड्राइवर ईएचसी रमेश कुमार को चौक मे छोडकर वह और कर्मचारी एसपीओ कृष्ण कुमार जसबीर सिंह के मकान में पहुंचे। मकान के गेट के पास एक महिला रोती हुई मिली। मकान के आंगन मे 3 पुरुष व 3 महिलाएं खड़े थे।जो उस रोती हुई महिला के साथ कहासुनी कर रहे थे। पुलिस को रो रही महिला ने अपना नाम संतोष उर्फ सुनीता बताया। इसके बाद मकान मे मौजूद तीनों पुरुष व तीनों महिलाओं ने कहा की संतोष को तो बाद मे देखते हैं, पहले इन पुलिस वालों को हमारे घर आने का मजा चखाते हैं।
उसी समय एक दम से सभी ने पुलिस कर्मियों पर थप्पड मुक्कों से मारपीट व धक्का मुक्की शुरू कर दी। वे किसी तरह से बचकर चौक मे खड़ी अपनी गाड़ी के पास पहुंचे। मारपीट करने वालों ने कहा कि यहां से चले जाओ नही तो जान से मार देंगे। उन्होंने उसकी व साथी कर्मचारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की वर्दी फाड़ दी। मारपीट करने वालों में बेगपुर निवासी जसबीर, सोमनाथ, प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा, सरबती, सत्या व प्रमजीत शामिल थी। दौड़ थाना के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि इस मामले में बेगपुर के 6 लोगों के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदुस्थान समाचार/नरेश भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।