सोनीपत: बेटियों की सुरक्षा-संरक्षण के लिए पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध: कविता जैन

सोनीपत: बेटियों की सुरक्षा-संरक्षण के लिए पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध: कविता जैन
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बेटियों की सुरक्षा-संरक्षण के लिए पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध: कविता जैन


सोनीपत: बेटियों की सुरक्षा-संरक्षण के लिए पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध: कविता जैन


-भठगांव की 70 बेटियों ने मौके पर किया दुर्गा शक्ति ऐप डाउनलोड

- ग्रामीणों के घर द्वार पर लाभ दिया जा रहा: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

-भठगांव डूंगरान व भठगांव माल्यान में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का सफल आयोजन

सोनीपत, 17 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डा. कविता जैन व उपायुक्त डा. मनोज कुमार के आह्वान पर रविवार को सुरक्षा की दृष्टि से भठगांव की 70 से अधिक बेटियों ने मौके पर ही दुर्गा शक्ति ऐप डाउनलोड किया। साथ ही बेटियों को व ग्रामीणों को डायल-112 की भी विस्तृत जानकारी देते हुए आपात स्थिति में पुलिस सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की कड़ी में रविवार को भठगांव डूंगरान व भठगांव माल्यान में कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री कविता जैन ने किया। जबकि अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने की। उन्होंने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में जिला प्रशासन के निर्देशन में अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यालयों से गांव में आकर लोगों का घर द्वार पर ही उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। गांव के होनहार अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को विशेष रूप से सम्मानित किया। जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी मनजीत सिंह तथा डिस्कस-थ्रो के दिव्यांग खिलाड़ी सुमित शामिल रहे।

पूर्व मंत्री व उपायुक्त ने ग्रामीण महिला नेहा को उज्ज्वला का कनेक्शन चूल्हे सहित मौके पर ही दिया। स्वामित्व योजना के तहत अजय कुमार, दीपक, महेंद्रू व सकलदीप को कार्ड दिये गये। भठगांव डूंगरान की सरपंच प्रियंका व भठगांव माल्यान की सरपंच सविता ने पूर्व मंत्री व उपायुक्त का स्वागत करते हुए उन्हें मांगपत्र भी सौंपा। अपनी मांगें सौंपी, जिनका उपायुक्त ने मौके पर ही समाधान करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story