फतेहाबाद में नशा तस्कर महिला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में नशा तस्कर महिला गिरफ्तार


फतेहाबाद, 2 नवंबर (हि.स.)। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धर-पकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक महिला को नशीली दवाओं की शीशियों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान जसविन्द्र कौर निवासी अलालवास के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों की धर-पकड़ को लेकर गश्त के दौरान, नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के बस अड्डे के पास हाइवे पुल पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव अलालवास निवासी जसविन्द्र कौर नामक महिला नशीली दवाओं को बेचने का काम करती है।

आज भी वह दिल्ली से पिट्ठू बैग में काफी मात्रा में नशीली दवाई की शीशियां लेकर गांव धांगड़ आने वाली है। इस पर पुलिस टीम गांव धांगड़ के बस अड्डे के पास पहुंची और वहां निगरानी शुरू कर दी। कुछ ही देर में एक महिला पिट्ठू बैग लटकाते हुए आते दिखाई दी। इस पर महिला पुलिस कर्मचारियों ने उक्त महिला को रोककर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम जसविन्द्र कौर उर्फ सीमा निवासी अलालवास बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो पिट्ठू बैग में से 65 शीशियां नशीली दवाओं की बरामद हुई। इन सभी शीशियों से बैच नंबर को मिटाया गया था। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story