फतेहाबाद में डोडा पोस्त सहित दो युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 10 जून (हि.स.)। नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए टोहाना पुलिस ने सोमवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ टोहाना पुलिस की टीम एसआई जग्गा सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना शहर से गांव दमकौरा की तरफ जा रही थी। जैसे ही टीम सुंदर नगर टोहाना, में गैस एजेंसी के पास पहुंची तो सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। इनके बीच में एक प्लास्टिक कट्टा रखा हुआ था। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे की कोशिश करने लगे। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर इन युवकों को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम गुरप्यारा सिंह निवासी मूनक, पंजाब व अरूण उर्फ शौकी निवासी शिवा गली, टोहाना बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास प्लास्टिक कट्टे में से 7 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना शहर टोहाना में इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।