सोनीपत: पुलिस ने फरार दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया
सोनीपत, 31 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले की एसएजी यूनिट सैक्टर-7 की पुलिस टीम
ने पिस्तौल की नोक पर कार, मोबाइल फोन, और रुपये लूटने की घटना में शामिल, दस महीने
से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी, राकेश उर्फ राका
उर्फ कैरा निवासी सिटावली और योगेश उर्फ छोटा निवासी डबरपुर, सोनीपत के रहने वाले हैं।
घटना 10-11 अक्टूबर 2023 की रात की है, जब मुजीब खान,
निवासी मयूर विहार, दिल्ली, ने उबर से पानीपत जाने के लिए तीन युवकों को अपनी कार में
बिठाया। अलसुबह हलालपुर नहर पुल के पास, इन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर मुजीब खान से
कार, मोबाइल फोन, और 1500 रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद, पुलिस ने आरोपियों पर केस
दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन अन्य आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया था। अब, एसएजी यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक अजय धनखड़ और उनकी टीम ने
दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद
कर ली है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें शनिवार को तीन
दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।