सोनीपत: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार किए
सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल
चोरी की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलदीप, शिवोम और
आदित्य हैं, जो सभी सोनीपत जिले के निवासी हैं।
31 जुलाई को परिक्षित पुत्र कर्मवीर निवासी गांव भोगीपुर
(राजलुगढी) जिला सोनीपत ने शिकायत दी थी कि 30 जुलाई को वह अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर
सिल्वर रंग की आईटीआई राजलुगढी सोनीपत रोड पर खड़ी कर किसी काम से अपने दोस्तों के
साथ सोनीपत गया था। जब वह शाम वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। इस घटना पर थाना
एचएसआईआईडीसी बड़ी में केस दर्ज किया गया।
मुख्य सिपाही विकास और उनकी पुलिस टीम ने घटना की जांच करते
हुए आरोपियों को खोज निकाला। बुधवार को आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली
गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत
में जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।