फरीदाबाद : पुलिस ने पांच देसी पिस्तौल व छह जिंदा रौंद सहित आरोपी पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : पुलिस ने पांच देसी पिस्तौल व छह जिंदा रौंद सहित आरोपी पकड़ा


फरीदाबाद, 10 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच देशी पिस्तोल व छह जिन्दा रौंद बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरीश गांव अनंगपुर सुरजकुण्ड का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर अमृता अस्पताल फरीदाबाद के पास से काबू किया है। जिसके कब्जे से 5 देशी पिस्तोल व 6 जिन्दा रौंद बरामद हुए है। आरोपी के विरुद्ध थाना खेडीपुल में अवैध हथियार रखने की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी फ्रैक्चर गैंग का सदस्य है जो गैग के हथियार अपने पास रखता है। आरोपी पर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार व दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध के मामले दिल्ली , उत्तर प्रदेश व फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी अवैध हथियार के जखीरा को नागौर राजस्थान से लेकर आया है। आरोपी को मामले में अधिक जानकारी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story