फरीदाबाद : धमकी देकर जबरन वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : धमकी देकर जबरन वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


आरोपी ने एक महिला को जान से मारने की धमकी देकर लिए थे 12000 रुपए

फरीदाबाद, 4 सितंबर (हि.स.)। पल्ला थाने की टीम ने जबरन वसूली करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोहन पाल (42) फरीदाबाद के अगवानपुर गांव का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। 30 मई 2024 को पल्ला थाने में जबरन वसूली करने तथा जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीडि़त महिला ने बताया कि दीपावली एनक्लेव पार्ट 2 में रहती है और अपने मकान पर दूसरी मंजिल का निर्माण कर रही थी।

29 मई को सोहन पाल उसके मकान पर आया और उसका काम रुकवा दिया। सोहनपाल ने महिला से 15000 की मांगे और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा जिसपर महिला ने डर के कारण आरोपी के दबाव में आकर उसे 12000 फोन पे के माध्यम से भेज दिए। पीडि़त महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार हो गया। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को 3 सितम्बर को पल्ला चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से1500 बरामद किए गए। उसने बताया कि बाकी के पैसे उसने खर्च कर दिए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक अन्य मामले में एक व्यक्ति के साथ करीब 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को भी अंजाम दिया है। आरोपी ने उस व्यक्ति को जमीन के फर्जी कागजात तैयार करके उसे ग्रीन बेल्ट की जमीन पर प्लाट देने के नाम पर यह पैसे लिए थे जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं धोखाधड़ी के दूसरे मामले में आरोपी को प्रोडक्शन पर लेकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story