सोनीपत: पुलिस ने महिला से लूटपाट के आरोपी को किया गिरफ्तार
सोनीपत, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर-तीन की पुलिस टीम ने चाकू
की नोक पर महिला से लूट करने वाले आरोपी राकेश पुत्र सतरंजन, निवासी टिकरी खुर्द, दिल्ली
को गिरफ्तार किया है। घटना 14 मार्च 2020 की है, जब दीक्षा नामक महिला ने थाना कुंडली में शिकायत दर्ज करवाई थी। दीक्षा ने बताया कि वह वर्ल्ड फार्मा कुंडली में काम करती है और उसी दिन शाम अपनी कंपनी से छुट्टी के बाद पैदल केएफसी जीटी
रोड कुंडली जा रही थी। कंपनी नंबर 122/124
के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़कों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक ने चाकू उसकी
कमर पर लगाकर उसकी सोने की चेन, मोबाइल फोन, और बैग में रखे 12,000 रुपये लूट लिए।
तीसरा लड़का मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा था और लूटपाट के बाद तीनों लड़के केएफसी जीटी
रोड की तरफ भाग गए। इस घटना की रिपोर्ट थाना कुंडली में दर्ज की गई थी। आरोपी राकेश पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे
पुलिस आयुक्त सोनीपत, संतेंद्र गुप्ता ने 31 मई 2024 को जारी किया था। पुलिस उपनिरीक्षक
पवित्र और उनकी टीम ने शनिवार काे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अब न्यायालय में पेश किया
जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।