सोनीपत : रमेश हत्याकांड में चार गिरफ्तार
- बेटे से रंजिश में की थी पिता की हत्या
- गिरफ्तार युवकों का है आपराधिक रिकार्ड
सोनीपत, 28 जनवरी (हि.स.)। बरोदा में बेटे से कहासुनी से नाराज पिता की गोली मारकर हत्या करने और के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली है।
गोहाना के एसीपी नरेंद्र ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि एसीपी नरेंद्र ने बताया कि इन युवकों की बरोदा के साहिल के साथ 3-4 महीने पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में शनिवार दोपहर को साहिल के पिता रमेश उर्फ सुरेंद्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपित को शनिवार को रोहतक के गांव जसिया से सुमित, कौशिक, माहित और सचिन गिरफ्तार किया है। सुमित उर्फ डिसूजा, कुश उर्फ कौशिक, मोहित उर्फ अजमेर बरोदा गांव के रहने वाले हैं, इनका एक साथी सचिन गांव आहुलाना का रहने वाला है। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार मोहित पर हत्या समेत आठ केस दर्ज हैं। इसके अलावा सुमित के खिलाफ पांच और कुश के खिलाफ दो और सचिन पर एक केस दर्ज हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल को बरामद कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र //सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।