फतेहाबाद: पुलिस ने डकैती के मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश को किया काबू

फतेहाबाद: पुलिस ने डकैती के मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश को किया काबू
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पुलिस ने डकैती के मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश को किया काबू


डकैती, लूट व चोरी के 10 मामलों में 9 साल से चल रहा था फरार

फतेहाबाद, 2 जुलाई (हि.स.)। जिला पुलिस ने पिछले 9 सालों से विभिन्न आपराधिक मामलों फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र देवीलाल निवासी फुलकां जिला सिरसा के रूप में हुई है। संजय कुमार पर जिला पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती व चोरी के मामले दर्ज हैं, इन मामलों में भी आरोपी अदालत से भगोड़ा घोषित किया गया है। मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए थाना सदर रतिया प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम ने करीब 9 साल से थाना सदर रतिया के डकैती के मामले में भगौड़ा चल रहे आरोपी संजय कुमार को गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी जिला फतेहाबाद के थाना भूना व भट्टू कलां के अलावा सिरसा तथा राजस्थान के डकैती, लूट व चोरी के अन्य 10 विभिन्न मामलों में भी भगोड़ा चल रहा था। उसके खिलाफ थाना सदर रतिया पुलिस ने 13 अक्टूबर 2015 को डकैती के आरोप में केस दर्ज किया था। पुलिस द्वारा उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story