सोनीपत: पुलिस ने कार और मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किए
सोनीपत, 15 जून (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने कार चोरी करने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर चोरीशुदा कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ जीता उर्फ कद्दु पुत्र जांगीर निवासी बिठमङा, हिसार, हाल निवासी सिंघु, दिल्ली है।
14 जून को क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम को खुफिया सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की सफेद बलैनो कार लेकर गन्नौर में घूम रहा है। पुलिस टीम ने गुमङ रोड पर नाका बंदी कर संदिग्ध कार को रोका। जांच में पाया गया कि कार का चेसिस नंबर सीमापुरी, दिल्ली में दर्ज एक चोरी के मामले से मेल खाता है। आरोपी अजय कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मोटरसाइकिल चोरी की घटना मे तीन काबू
थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रिंकू उर्फ काला, हैप्पी उर्फ सोनू, और इशरार उर्फ भूरा हैं, जो क्रमशः मातण्ड और ईदगाह कॉलोनी, गोहाना के निवासी हैं। 13 जून को रासिद ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस ईदगाह कॉलोनी चौक से चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि इशरार ने मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली। न्यायालय में पेश कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।