फरीदाबाद : पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 103 पेटी शराब की बरामद

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 103 पेटी शराब की बरामद


फरीदाबाद, 11 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने शराब तस्करों पर प्रहार करते हुए अलग-अलग नौ मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 103 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग तीन कारों को भी जब्त किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में विकास कुमार, सन्नी कुमार, सुमित कुमार, जितेन्द्र उर्फ जीतू, अशोक कुमार, सर्वेश, रोहित, सोनू, अहमद खान, आकाश और कृष्ण का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपी फरीदाबाद व आस पास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story