हिसार : पुलिस ने अर्धसैनिक बल सहित शहर में किया फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पुलिस ने अर्धसैनिक बल सहित शहर में किया फ्लैग मार्च


हिसार, 7 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अर्धसनिक बल सहित शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च संबंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित सैकड़ों पुलिस कर्मचारियों व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानो ने भाग लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए पुलिस द्वारा अर्ध सैनिक बल सहित सेक्टर 13, डाबड़ा चौक, पीएलए मार्किट, कैंप चौक, लेबर चौक, पटेल नगर, सेक्टर 15, फव्वारा चौक, मलिक चौक में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर रख रही है। फ्लैग मार्च के दौरान शहरवासियों से बातचीत की गई। पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से विधानसभा चुनाव में असामाजिक तत्वों से संबंधित कोई भी सूचना डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662-237150, 8814057100, 8814058100 पर देने के बारे में अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story