हिसार : लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अलर्ट, दिया जवानों को प्रशिक्षण

हिसार : लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अलर्ट, दिया जवानों को प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अलर्ट, दिया जवानों को प्रशिक्षण


हिसार, 8 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस जवानों को लोकसभा चुनाव के दौरान भय मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान करवाने बारे प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस उप अधीक्षक विजयपाल ने चुनाव के दौरान अपराधियों में भय और आम जन में विश्वास कायम हो, वहीं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाए। जहां भी शांतिभंग होने की शिकायत मिले तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, वोटिंग को लेकर जवानों की सक्रियता पूरी तरह बनी रहे। चुनाव में विघ्न डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, कहीं भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना नजर आए तो संबंधित अधिकारी व निर्वाचन कंट्रोल रूम में सूचित करें।

पुलिस उप अधीक्षक ने पुलिस मोबाइल, एफएसटी, एसएसटी और बूथ पर लगे पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश से अवगत करवाया। सेक्टर पुलिस मोबाइल को प्रभावी गश्त कर सभी बूथों पर नज़र रखने के बारे में निर्देशित किया। मतदान केन्द्र पर तैनात बल को अनुशासित रह कर साफ सुथरी वर्दी धारण करने एवं वहां अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही पुलिस के जवानों को पुलिस अकादमी मधुबन से आए प्रशिक्षकों द्वारा डेमो दे चुनाव ड्यूटी के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story