सोनीपत: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस का अलर्ट जारी

सोनीपत: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस का अलर्ट जारी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस का अलर्ट जारी


सोनीपत, 24 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व-गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस का बुधवार को अलर्ट जारी किया गया है। हर संदिग्ध पर पैनी नजर रखी जा रही है।

मुख्यालय पुलिस उपायुक्त विरेन्द्र सिंह सांगवान ने बतलाया कि राष्ट्रीय पर्व-गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को जिला स्तर पर पुलिस लाईन सोनीपत के परेड ग्राउन्ड व सब डिविजनल स्तर पर खरखौदा में जागृती स्थल, गोहाना उपमण्डल में शहीद मदन लाल धींगडा स्टेडियम और अनाज मंडी गन्नौर में मनाया जायेगा। पुलिस लाईन सोनीपत में सांसद नायब सिंह सैनी व खरखौदा में विधायक नयनपाल रावत, गोहाना में राज्य सभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा जबकि गन्नौर उपमण्डल पर विधायक निर्मला रानी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। सभी थाना व सभी क्राईम युनिट द्वारा भी इलाकों में स्थित होटल, धर्मशालाओं व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को चैक किया जा रहा है। बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।पब्लिक इन्ट्री गेट पर मैटल डोर डिटेक्टर लगाये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चले तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे। कोई लावारिस वस्तु दिखाई दे तो उसको ना छूएं कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। पुलिस इसकी सूचना दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story