सोनीपत: विधानसभा चुनावों के लिए सोनीपत पुलिस अलर्ट, बीएसएफ के साथ फ्लैग मार्च
सोनीपत, 18 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सोनीपत पुलिस
पूरी तरह अलर्ट पर है। पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता और सहायक पुलिस आयुक्त खरखौदा
जीत सिंह बैनीवाल के नेतृत्व में बुधवार को थाना खरखौदा, सदर सोनीपत और सदर गोहाना
में बीएसएफ के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च का उद्देश्य आम नागरिकों
को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए
प्रेरित करना था।
सहायक पुलिस आयुक्त बैनीवाल ने बताया कि 5 अक्टूबर 2024 को
विधानसभा चुनाव होने निश्चित हैं और आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिला सोनीपत
में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस और बीएसएफ के
नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष
सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और खुफिया विभाग संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा
है। फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से अपील की गई कि वे बिना किसी
डर के मतदान में हिस्सा लें और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।