सोनीपत: नए साल के जश्नों की आड़ में नहीं कर सकेंगे हंगामा,पुलिस ने जारी की एडवाजरी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नए साल के जश्नों की आड़ में नहीं कर सकेंगे हंगामा,पुलिस ने जारी की एडवाजरी


सोनीपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष

2026 के आगमन को लेकर सोनीपत पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा

सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस आयुक्त सोनीपत

ममता सिंह ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के जश्न की आड़ में किसी भी प्रकार की असामाजिक

गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

होगी।

मंगलवार

को पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को शाम छह बजे से लेकर नववर्ष

उत्सव के समापन तक जिलेभर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी। सार्वजनिक स्थानों

व सड़कों के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे छोड़कर ध्वनि प्रदूषण करना,

हुड़दंग मचाना तथा यातायात में बाधा उत्पन्न करने जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई

की जाएगी। ऐसे तत्वों पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस

उपायुक्त मुख्यालय प्रबीना ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिले के प्रमुख होटल, भोजनालय,

ढाबों और धर्मशालाओं पर विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। जिले में अलग-अलग संवेदनशील

स्थानों को चिन्हित कर उन्नीस नाके स्थापित किए गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू

रखने के लिए यातायात प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन को किसी प्रकार

की असुविधा न हो।

पुलिस

द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने

की अपील की गई है। नशे की हालत में वाहन चलाने, खतरनाक गति से वाहन दौड़ाने, स्टंट

करने, टेढ़ी-मेढ़ी चाल से वाहन चलाने तथा अवैध रूप से आयोजनों का संचालन करने वालों

के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और सभी अपराध

इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस

ने आमजन से अपील की है कि वे नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्वक मनाएं और किसी भी प्रकार

की हुड़दंगबाजी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपात स्थिति में नजदीकी

पुलिस थाने, पुलिस कर्मियों या डायल एक-सौ-बारह पर संपर्क किया जा सकता है। सोनीपत

पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story