हिसार: मिलगेट क्षेत्र से दो बच्चे लापता, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

हिसार: मिलगेट क्षेत्र से दो बच्चे लापता, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मिलगेट क्षेत्र से दो बच्चे लापता, पुलिस पर लापरवाही का आरोप


भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार के साथ मिल गेट थाने के बाहर लगाया धरना

हिसार, 5 मई (हि.स.)। शहर के मिलगेट क्षेत्र से तीन बच्चों के लापता होने के मामले में भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर रविवार को एचटीएम थाना के बाहर धरना लगाया। भीम आर्मी नेताओं ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है और अपराध पर कोई अंकुश नहीं है।

धरने पर बैठे भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर व अमित जाटव ने बताया कि शहर के मिल गेट 12 क्वार्टर से दो बच्चे कृष्ण व गौरव दो दिनों से लापता है। पीड़ित परिवार एचटीएम थाने में दर-दर की ठोकरें खा रहा है परंतु अब तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा है, जो पुलिस की विफलता का प्रमाण है। अगर हिसार पुलिस ने आज इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की तो भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेवारी हिसार पुलिस और हरियाणा की होगी। काफी देर चले धरने के बाद एसएचओ ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि बच्चों को शीघ्र ही ढूंढ लिया जाएगा। इस मौके पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रमेश राणा, छात्र नेता अमित जाटव, प्रदीप यादव, रामफल व पीड़िता सपना सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story