झज्जर: कवियों ने किया अटल बिहारी वाजपेयी का गुणगान

झज्जर: कवियों ने किया अटल बिहारी वाजपेयी का गुणगान
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: कवियों ने किया अटल बिहारी वाजपेयी का गुणगान


भारत रत्न अटल जी की जयन्ती पर हुआ काव्योत्सव

झज्जर, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर बहादुरगढ़ के मेन बाजार स्थित एक व्यापारिक परिसर में सोमवार देर रात तक काव्योत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली, रोहतक व बहादुरगढ़ के कवियों ने कवि कुल गौरव अटल जी को याद करते हुए उन्हें अपने भाव पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि बीके नवीन वाही के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने की।

कवयित्री सुनीता सिंह की सरस्वती वंदना से शुरू हुए काव्योत्सव में जहाँ उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं वहीं लंदन की यात्रा पर गये कवि विनोद गिरधर ने वीडियो कॉलिंग के जरिये एक गीत सुनाकर अटल जी की जीवन शैली पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. मंजु दलाल,बिल्लू मांडोठी,पवन गहलोत, देशराज देश व स. गुरमीत सिंह ने जहाँ अपनी काव्य रचनाओं से मंत्रमुग्ध किया वहीं कवि- कलाकार विरेंद्र कौशिक ने अपनी हरियाणवी रचनाओं की छटा बिखेरी।

मुख्य अतिथि नवीन वाही व कुमार राघव ने अपनी कविताओं के अलावा अटल जी की कविताएं भी सुनाईं। किशोर मनु, कृष्ण प्रजापति व कौशल समीर ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। गीतकार विद्यार्थी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान अटल जी से हुई अपनी यादगार मुलाकातों से जुड़े कुछ रोचक संस्मरण भी सुनाए। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि वाही सहित सभी कवियों को सम्मानित भी किया गया। क्लब के निदेशक दम्पति डॉ. मोनिका व राजीव अहलावत के आभार ज्ञापन के साथ काव्योत्सव का समापन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story