गुरुग्राम विवि में काव्य संग्रह सादगी तुम्हारी पुस्तक का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम विवि में काव्य संग्रह सादगी तुम्हारी पुस्तक का विमोचन


-कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया विमोचन

गुरुग्राम, 24 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कवयित्री डॉ. प्रवीण शर्मा के काव्य संग्रह सादगी तुम्हारी का कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक डॉ. प्रवीण शर्मा की काव्य संग्रह के प्रति उनके जुनून का प्रमाण है।

उन्होंने बताया कि इस काव्य संग्रह में ऐसी कई कविताएं हैं, जो नई पीढ़ी को राष्ट्र जागरण के लिए प्रेरित करने वाली हैं। इसलिए हम सभी को इस काव्य संग्रह का अध्ययन करना चाहिए। इस मौके पर कवयित्री डॉ. प्रवीण शर्मा ने पुस्तक के बारे में जानकारी देते बताया कि काव्य संग्रह सादगी तुम्हारी में श्रृंगार, हास्य, वीर एवं भक्ति रस से ओत-प्रोत कविताओं का समावेश किया गया है। जो भाव प्रधान होने के साथ-साथ नई पीढ़ी को सीख देने वाली हैं। कविता हमारी सभ्यता संस्कृति का आधार और प्रतिरूप होती है। समाज के लिए ये कविताएं प्रेरणा देने वाली हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. मीनाक्षी पांडेय ने बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इस मौके पर उपस्थित अन्य कवयित्री ने अपनी प्रेरणादायी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को और रोचक बना दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story