सिरसा: सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन: मोहन लाल बड़ौली
सिरसा, 6 सितंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पूरा उत्तर भारत बाढ़ की चपेट में है। संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन आमजन के साथ तालमेल बैठाकर मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द जिन जिलों में पानी भरने से नुकसान हुआ है, उसका आंकलन कर पीडि़तों को राहत दी जाए। मोहन लाल बड़ौली शनिवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बड़ौली ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इसे सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा हैै। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक 12 सेवा कार्य पार्टी की ओर से जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 17 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, 21 सितंबर को युवा मैराथन का आयोजन होगा, जिसमें नशामुक्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 2 अक्तूबर को राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है, जिन्हें सेवा पखवाड़े के रूप में पार्टी ने मनाने का निर्णय लिया है। दोनों महापुरूषों की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
हाल ही में जीएसटी की दरों में की गई कटौती पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इस निर्णय से जनता को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। बाढ़ संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है, लेकिन प्राकृतिक आपदा को कौन रोक सकता है, लेकिन बावजूद इसके सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है कि पीडि़तों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए। घग्घर का सिरसा में अंतिम पड़ाव है, इसलिए सरकार की ओर से वर्ष-दर-वर्ष डैम बनाकर आसपास के लोगों को सुविधाएं दी गई है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनावों में अपने घोषणा पत्र जारी किया था, जिसे सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है और पहले प्रयास में 21 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
भविष्य में भी सरकार की ओर से कल्याणकारी नीतियां बनाकर जनता को बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री फणिंद्रनाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, शीशपाल कंबोज, रेणु शर्मा, अमीरचंद मेहता, रोहताश जांगड़ा, कपिल सोनी एडवोकेट, देवराज मोयल भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

